मसूरी विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों को शीघ्रता से पूरा करने के निर्देश दिए गए है
मसूरी विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों को शीघ्रता से पूरा करने के निर्देश दिए गए है
देहरादून, 10 दिसम्बर। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने मंगलवार को कैंप कार्यालय में जिला प्रशासन के अधिकारियों, मसूरी नगर पालिका और स्थानीय लोगों के साथ मसूरी नगरपालिका क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों और कई अन्य समस्याओं के निस्तारण को लेकर समीक्षा की।
बैठक के दौरान कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने अधिकारियों को मसूरी मॉल रोड़ में टैक्सी और दो पहिया वाहनों की आवाजाही पर सख्ती से निपटने के जिला प्रशासन निर्देश दिए। ताकि पर्यटकों को मॉल रोड़ में आवाजाही के दौरान समस्या का समाना न करना पड़े। बैठक के दौरान मंत्री गणेश जोशी ने मसूरी में गोल्फ कार्ट के संबंध में आ रही रिक्शा चालकों की समस्या की दृष्टिगत जिला प्रशासन के अधिकारियों को एक माह के भीतर न्याय संगत निर्णय लेते हुए शीघ्र प्लान तैयार करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने अधिकारियों को रिक्शा चालकों के साथ बैठक कर समस्या के समाधान किया जाए। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को वन टाइम सेटलमेंट तथा मृतक आश्रितों को रेहणी पटरी की व्यवस्था और अन्य शेष लोगों को गोल्फकार्ट में समायोजित किया जाए। बैठक के दौरान उन्होंने अधिकारियों को मसूरी में शौचालय निर्माण मसूरी में तहसील भवन के लिए शीघ्र भूमिका चयन करने के भी निर्देश दिए।
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी मसूरी अनामिका, एसडीएम सदर हरगिरी, ईओ तनवीर सिंह, राकेश रावत, मोहन पेटवाल, मनमोहन सिंह मल्ल, ओपी उनियाल, रजत अग्रवाल, संदीप साहनी, सतीश ढोंडियाल सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।