मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि बेहतर सड़क कनेक्टिविटी से ग्रामीण क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाओं का सुदृढ़ीकरण होगा

0

 

मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि बेहतर सड़क कनेक्टिविटी से ग्रामीण क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाओं का सुदृढ़ीकरण होगा

 

 

 

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने आज जनपद देहरादून के मसूरी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत भगवन्तपुर स्थित वैभव फार्म में रुपये 54.49 लाख की लागत से आंतरिक सड़क निर्माण कार्यों का विधिवत शिलान्यास किया।

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि क्षेत्र में आंतरिक सड़कों के निर्माण से स्थानीय लोगों को आवागमन में सुविधा मिलेगी तथा क्षेत्र के समग्र विकास को गति प्राप्त होगी। उन्होंने कहा कि बेहतर सड़क कनेक्टिविटी से ग्रामीण क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाओं का सुदृढ़ीकरण होगा।कैबिनेट मंत्री ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्माण कार्यों को निर्धारित समय-सीमा में गुणवत्ता के साथ पूर्ण किया जाए, ताकि जनता को इसका शीघ्र लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार जनहित से जुड़े विकास कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर लगातार आगे बढ़ा रही है।

इस दौरान कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने मुख्यमंत्री राज्य कृषि विकास योजना के अंतर्गत वाणी स्वयं सहायता समूह को 80 प्रतिशत अनुदान पर फार्म मशीनरी बैंक का वितरण भी किया। इसके अंतर्गत कृषि समूह को पावर वीडर, पावर स्प्रेयर, आटा चक्की, ब्रश कटर सहित अन्य कृषि यंत्र वितरित किए गए। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि कृषक समूह आधुनिक कृषि यंत्रों के माध्यम से खेती कर अपनी उत्पादन क्षमता बढ़ाएंगे, जिससे उनकी आय में वृद्धि होगी और आत्मनिर्भरता को बल मिलेगा। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि कृषि संबंधी योजनाओं का लाभ पात्र लाभार्थियों तक समयबद्ध एवं पारदर्शी ढंग से पहुंचाया जाए। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि हमारी सरकार केवल विकास योजनाओं का शिलान्यास ही नहीं करती, बल्कि उनका समयबद्ध रूप से लोकार्पण भी सुनिश्चित करती है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश की सेना पहले से कहीं अधिक सशक्त और मजबूत हुई है।

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा किसानों के हित में अनेक योजनाएं संचालित की जा रही हैं, जिनके अंतर्गत किसान सम्मान निधि की राशि डीबीटी के माध्यम से सीधे किसानों के खातों में भेजी जा रही है, जिससे उन्हें पारदर्शी और त्वरित लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी संवेदनशीलता के साथ प्रदेश के समग्र विकास के लिए निरंतर कार्य कर रहे हैं और जनहित से जुड़े विकास कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर आगे बढ़ाया जा रहा है।

इस अवसर पर लक्ष्मण सिंह रावत, ग्राम प्रधान रेनू शर्मा, मंडल प्रभारी ज्योति कोटिया, वंदना बिष्ट, किशन पुंडीर, मदन सिंह पुण्डीर, ग्राम प्रधान भारती जवाड़ी, बीडीसी गीता देवी, लीला शर्मा, कर्नल रोहित मिश्रा, राहुल चन्देल, जितेंद्र सिंह चंदेल, नीरा गुप्ता, समीर पुंडीर, मुकेश रमोला, मुख्य कृषि अधिकारी देवेंद्र राणा, एमडीडीए के एई शैलेंद्र रावत सहित कई लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed