मंत्री ने व्यापारियों से कहा कि नई जीएसटी दरें पारदर्शी कर प्रणाली की दिशा में महत्वपूर्ण कदम हैं और इसका पालन करना आवश्यक है
मंत्री ने व्यापारियों से कहा कि नई जीएसटी दरें पारदर्शी कर प्रणाली की दिशा में महत्वपूर्ण कदम हैं और इसका पालन करना आवश्यक है

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने जीएसटी की नई दरों के जनजागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत हाथीबड़कला बाजार में किया भ्रमण।
देहरादून, 25 सितम्बर। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने आज देहरादून के हाथीबड़कला बाजार में जीएसटी की नई दरों के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए जनजागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत बाजार भ्रमण किया।
इस दौरान कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने दुकानदारों और स्थानीय नागरिकों से बातचीत कर उन्हें कर प्रणाली में हाल ही में लागू की गई नई दरों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। साथ ही उन्होंने स्वदेशी उत्पादों के उपयोग को बढ़ावा देने की अपील करते हुए कहा कि हमें दैनिक जीवन में अधिक से अधिक स्वदेशी वस्तुओं का प्रयोग करना चाहिए और विदेशी उत्पादों पर निर्भरता कम करनी चाहिए। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को पूरा करने का सबसे सशक्त माध्यम स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग है। इससे न केवल देश की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी, बल्कि स्थानीय व्यापारियों और कारीगरों को भी लाभ मिलेगा।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष प्रदीप रावत, निरंजन डोभाल, मोहन बहुगुणा, आनंद सिंह बिष्ट, अशोक गुप्ता, मन्नू, हेमंत जोशी सहित कई कार्यकर्ता व स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
